बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने चार दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। पटना के नौबतपुर में 13 से 17 मई तक उनका कार्यक्रम होगा। हालांकि धीरेंद्र शास्त्री के दौरे से पहले ही बिहार की सियासत गर्म हो गई है। आरजेडी धीरेंद्र शास्त्री के दौरे का विरोध करने में लगा हुआ है। वहीं आरजेडी के विरोध पर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पारा गर्म हो गया। गिरिराज सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री कोई मक्का-मदीना नहीं जा रहे हैं कि उनका विरोध किया जा रहा है।
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे की चर्चा के बाद से यहां पर सियासत शुरू हो गई है। लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे धीरेंद्र शास्त्री को पटना एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने देंगे। तेजप्रताप के इस बयान के बाद आरजेडी भी धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे का विरोध करने लगी। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को जेल के भीतर होना चाहिए था, अगर वे बाहर घूम हैं यह अफसोस की बात है।
वहीं बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री के दौरे को लेकर आरजेडी के विरोध पर नाराजगी व्यक्त की है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री सनातन धर्म के रक्षक हैं, उनका स्वागत करने के बदले उन्हें रोकने के लिए तुष्टीकरण की राजनीति की जा रही है। अगर धीरेंद्र शास्त्री का बिहार में विरोध किया जाएगा तो उनके समर्थन में भी लोग आगे आएंगे।