बिहार के लखीसराय जिले में गांजा के काले कारोबार में वांछित व लगातार फरार चल रहे जैतपुर निवासी रौशन सिंह व मौसम सिंह के घर पर रविवार को पुलिस बलों की काफी गहमागहमी रही। एएसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बलों का जत्था आरोपित के घर को कुर्क करने पहुंचा। जेसीबी और गैस कटर के साथ पहुंचे पुलिस बल द्वारा घर के हर दरवाजे, ग्रिल, खिड़की वगैरह निकाल लिए गए।
इस दौरान घर में सिर्फ रौशन व मौसम सिंह की मां मौजूद रही, जिनकी मौजूदगी में ही घर के अंदर रहे चौकी, ट्रंक, बिछावन, टंकी, पाइप समेत हर छोटे बड़े सामान ट्रैक्टर पर सवार कर थाने ले आए गए। कुर्की जब्ती के दौरान काफी संख्या में आस पास के लोगों का जमावड़ा स्थल पर बना रहा।
मौके पर मौजूद एसएसपी इमरान मसूद ने बताया कि एनडीपीएस के कई मामले में फरार रौशन सिंह व मौसम सिंह (दोनों भाई) के ऊपर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अन्य भी मामले दर्ज हैं। बीते माह न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार को आरोपित के घर पर चिपकाकर सरेंडर करने को कहा गया था। निर्धारित अवधि के दौरान भी हाजिर नहीं होने की स्थिति में आखिरकार न्यायालय के आदेश पर घर की कुर्की की गई।
Source : Hindustan