संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार भी बिहार के सपूतों ने बाजी मारी है. पटना की सलोनी खेमका ने 27वां रैंक लाकर बिहार का मान बढ़ाया है, बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा निवासी सुमित कुमार को 53वीं रैंक, नालंदा जिले के सौरभ सुमन यादव ने 55वां रैंक हासिल किया है.
पटना के ऋषभ मंडल को 58 रैंक मिला है. वे पटना के दीघा के रहने वाले हैं. इसी तरह बेगूसराय जिले के रामदीरी नकटी टोला निवासी गौरव गुंजन को 262 रैंक प्राप्त हुआ है, वहीं, पटना के बड़े उद्योगपति कमल नोपनी के बेटे आयुष नोपनी को 151वी रैंक मिला है. वैशाली के रंजीत कुमार को 594वीं रैंक मिली है। जानकारी के मुताबिक पटना से इस बार ज्यादा कैंडीडेट्स पास हुए हैं.
इस बार कुल 759 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इनमें जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं.