गोपालगंज जिले की बेटी अनामिका सिंह ने यूपीएससी (UPSC) में सफलता पाने के बाद बीपीएससी (BPSC) की 65वीं परीक्षा में भी सफलता हासिल की है. कुचायकोट प्रखंड के बखरी गांव के निवासी उदय नारायण सिंह की बेटी अनामिका सिंह की पढ़ाई-लिखाई आर्मी स्कूल, बरेली, उत्तर प्रदेश से हुई है. अनामिका के पिता आर्मी से सूबेदार के पद से सेवानिवृत हुए हैं. आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एआईटी), पुणे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने के बाद अनामिका सिंह ने सॉफ्टवेयर कंपनी में डेढ़ साल जॉब किया है.
नौकरी के दौरान शुरू की तैयारी
हालांकि, उन्होंने जॉब के समय ही सिविल सर्विसेज के लिए तैयारी करनी शुरू कर दी थी. अनामिका के पिता ने बताया कि हाल ही में जारी किए गए यूपीएससी के रिजल्ट में अनामिका को 348वां रैंक मिला है. वहीं, गुरुवार को जारी बीपीएससी की 65वीं परीक्षा में अनामिका ने टॉप टेन में जगह बनाई है. चार भाई-बहनों में अनामिका के बड़े भाई इंद्रजीत कुमार इंडियन ओवरसीज बैंक में मैनेजर हैं. वहीं, छोटा भाई देवेंद्र कुमार आर्मी में मेजर हैं. छोटी फिलहाल बहन पढ़ाई कर रही है.
किस कैडर में सेवा देंगी, नहीं लिया निर्णय
अनामिका सिंह के पिता ने बताया कि बेटी को यूपीएससी में 348वां रैंक मिला है. वहीं, बीपीएससी का रिजल्ट भी गुरुवार को आया. ऐसे में यूपीएससी या बीपीएससी किस कैडर में सेवा देनी है, इसका निर्णय नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि अनामिका खुद से इसपर निर्णय लेगी.
रोहतास के गौरव बने टॉपर
बता दें कि गुरुवार को जारी रिजल्ट के अनुसार रोहतास के रहने वाले गौरव सिंह ने परीक्षा में टॉप किया है. गौरव मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर चुके हैं और फिलहाल पुणे में हैं. टॉपर गौरव की मां उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं.जबकि एयर फोर्स में कार्यरत पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी.
Source : ABP
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏