बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2019 का रिजल्ट शनिवार 6 अप्रैल दोपहर 1 बजे घोषित कर दिया गया। बिहार बोर्ड मैट्रिक में इस बार सिमुलतला आवासीय विद्यालय (एसएवी) जमुई के छात्र और बांका के रहने वाले सावन राज भारती ने टॉप किया है। सावन राज ने राज्य में सबसे अधिक 486 अंक यानी 97 फीसदी अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बिहार के टॉप टेन टॉपरों में 18 विद्यार्थियों में से 16 विद्यार्थी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं।
लाइव हिन्द्स्तान के साथ खास बातचीत में सावन राज भारती ने कहा कि वह यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करके एक अच्छा आईएएस अफसर बनना चाहते हैं।
अपनी तैयारी को लेकर बिहार मैट्रिक टॉपर ने कहा, ‘मैं रोजाना 15 घंटे पढ़ा करता था। मैंने अपना ज्यादातर वक्त पढ़ाई पर दिया। पूरे बिहार में टॉप करना ही मेरा लक्ष्य था। यही मेरी सोच थी। जब भी थक जाया करता था, तो मेरी आंखों के आगे एक वर्ड आ जाया करता था- बिहार टॉपर, ये मुझमें और ऊर्जा फूंक दिया करता था। ये उपलब्धि उसी का परिणाम है।’
नहीं ली कोई ट्यूशन
सावन राज ने कहा, ‘मैंने कोई ट्यूशन नहीं ली, स्कूल की पढ़ाई से ही मैंने तैयारी की। मैं सोशल मीडिया बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करता। मेरे पिता छोटे किसान हैं और मां गृहणि हैं। करियर में आगे जाकर मैं यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर एक अच्छा आईएएस ऑफिसर बनना चाहता हूं और देश की सेवा करना चाहता हूं।’
हॉबी को लेकर सावन ने कहा कि उन्हें साइंस से जुड़ी किताबें पढ़ना और बैडमिंटन खेलना पसंद है।
Input : Hindustan