जयपुर. UPSC परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. सिविल सेवा परीक्षा 2020 में 2016 बैच की टॉपर टीना डाबी की बहन रिया डाबी को भी सफलता मिली है. उन्होंने 15वीं रैंक हासिल की है. 2016 में टीना डाबी ने अखिल भारतीय नंबर एक रैंक हासिल की थी. उन्होंने अपनी बहन की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. टीना ने लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी छोटी बहन रिया डाबी ने यूपीएससी 2020 परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की है.”
सिविल सेवा परीक्षा 2020 में बिहार के कटिहार जिले के शुभम कुमार ने UPSC परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. शुभम कुमार ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक में ग्रेजुएट किया है. जागृति अवस्थी को दूसरा और अंकिता जैन को इस परीक्षा में तीसरा स्थान मिला है.
![](http://sh059.global.temp.domains/~muzaffa1/wp-content/uploads/2021/09/बिहार-का-शुभम-बना-UPSC-टॉपर-बनाया-रिकॉर्ड-fuel-1.png)