बिहार विशेष है, संपूर्ण राष्ट्र का मान- सम्मान और भान है.. प्रतिभा की खान है. बिहारी (Bihari) होना भाग्य की बात है, क्योंकि एक बिहारी अपने जन्म के साथ ही संवेदना और चेतना लेकर जन्म लेता है. बिहार के प्रति मन मे हीन भावना रखने वाले संकुचित सोच के पशु समान व्यक्ति होते है- मन में बिहार के प्रति नफरत और दोष का यह भी कारण है कि बिहारी अपनी प्रतिभा का लोहा हर युद्ध में मनवा चुका है.
हम शब्दों के इतने पुल इसलिये बांध रहे है कि 21 वीं शदी में भी हर बिहारी को गौरव का भान करवाने वाले कटिहार (Katihar) के शुभम कुमार (Shubham Kumar) ने विश्व के सबसे कठिन परीक्षा में से एक- संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टॉपर ( UPSC Topper) की जगह हासिल किया है. यू.पी.एस.सी के परीक्षा में एक बिहारी का टॉप करना घमंड और गुरुर का विषय है. बिहार सदैव से इन परीक्षा में बाजी मारता रहा है. ऐसे ही अपना बिहार आई.ए. एस फैक्ट्री नहीं कहा जाता.
बिहारी अभाव में जरूर जी सकता है लेक़िन दबाव और प्रभाव में नही..गरीबी से लड़ना बिहारी के स्वभाव में है. बिहार के लाल शुभम ने वास्तव में कमाल कर दिया है. चारो – ओर शुभम की ही प्रसंशा है.
ताजा रिजल्ट के अनुसार यू.पी.एस.सी में टॉप करने वाला इस बार एक बिहारी है. राष्ट्र सेवा सर्वोपरि के भावना को चरितार्थ करने वाले हजारो बिहारी लोक सेवा के सर्वोच्च पदों पर शुशोभित है. बिहार को गरीब कहने वालों बिहार प्रतिभा का धनवान है.
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏