मुजफ्फरपुर के वैभव प्रिय ने यूपीएससी में 104वीं रैंक हासिल की है। जिले के नया टोला सब्जीमंडी निवासी रेलवे से रिटायर्ड अजय कुमार सिंह और रेणु सिंह के बेटे वैभव ने दूसरे प्रयास में यह रैंक हासिल की है। बता दें कि इससे पहले वैभव को बीपीएससी में भी 20वीं रैंक मिली थी।
कोविड के समय से दिल्ली से घर आने के बाद वैभव ने मुजफ्फरपुर में ही रहकर अपनी तैयारी की। पिछले छह महीने से वे इंडियन इनफॉर्मेशन सर्विस में कार्यरत हैं। उनके पिता अजय कुमार सिंह ने बताया कि एक बार सफलता मिलने के बाद वैभव और बेहतर करना चाहते थे। इसी जज्बे और जुनून के साथ वैभव तैयारी करते रहे। बीटेक के बाद नौकरी छोड़कर तैयारी करने अपने शहर मुजफ्फरपुर में आए। वैभव ने बताया कि सही दिशा में तैयारी करने से सफलता मिलती है। बता दें कि उनकी स्नातक की पढ़ाई एनआईटी इलाहाबाद से हुई। वहीं कक्षा 3 से 10वीं तक की पढ़ाई वैभव ने मसूरी से प्राप्त की है।