Home BIHAR मुजफ्फरपुर के वैभव प्रिय ने यूपीएससी में हासिल की 104वीं रैंक, BPSC...

मुजफ्फरपुर के वैभव प्रिय ने यूपीएससी में हासिल की 104वीं रैंक, BPSC भी कर चुके हैं क्रैक

2658
0

मुजफ्फरपुर के वैभव प्रिय ने यूपीएससी में 104वीं रैंक हासिल की है। जिले के नया टोला सब्जीमंडी निवासी रेलवे से रिटायर्ड अजय कुमार सिंह और रेणु सिंह के बेटे वैभव ने दूसरे प्रयास में यह रैंक हासिल की है। बता दें कि इससे पहले वैभव को बीपीएससी में भी 20वीं रैंक मिली थी।

कोविड के समय से दिल्ली से घर आने के बाद वैभव ने मुजफ्फरपुर में ही रहकर अपनी तैयारी की। पिछले छह महीने से वे इंडियन इनफॉर्मेशन सर्विस में कार्यरत हैं। उनके पिता अजय कुमार सिंह ने बताया कि एक बार सफलता मिलने के बाद वैभव और बेहतर करना चाहते थे। इसी जज्बे और जुनून के साथ वैभव तैयारी करते रहे। बीटेक के बाद नौकरी छोड़कर तैयारी करने अपने शहर मुजफ्फरपुर में आए। वैभव ने बताया कि सही दिशा में तैयारी करने से सफलता मिलती है। बता दें कि उनकी स्नातक की पढ़ाई एनआईटी इलाहाबाद से हुई। वहीं कक्षा 3 से 10वीं तक की पढ़ाई वैभव ने मसूरी से प्राप्त की है।

nps-builders

Previous articleनियोजित शिक्षकों का अभी अंतर जिला तबादला नहीं
Next articleबिहार: बड़े पैमानों पर DSP स्तर के अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
All endings are also beginnings...