वैशाली जिले के महुआ नगर परिषद क्षेत्र में कोचिंग संस्थान चलाने वाले शिक्षक का शुक्रवार को भारी तमाशा बन गया। रंगीन मिजाज शिक्षक ने हरकत ही ऐसी की थी। उसकी हरकत का पता कोचिंग के छात्र-छात्राओं को चला तो शुक्रवार की सुबह जमकर धुनाई कर दी। बकायदा सैंडल से पीटते हुए कोचिंग से ही जुलूस की शक्ल में शिक्षक को थाने तक ले जाया गया।
छात्रा ने अपनी मां को दी थी जानकारी
बताया जा रहा है कि कोचिंग संचालक शिक्षक ने गुरु-शिष्या के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया। आरोप है कि कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की। इससे नाराज छात्रा ने अपनी मां व सहपाठियों को जानकारी दी। तब छात्रा की मां कोचिंग संस्थान पहुंच गई और पुत्री के सहपाठी छात्रों संग मिलकर शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी। सैंडल से पीटते हुए शिक्षक को महुआ थाना ले जाकर पुलिस को सौंपा गया। इस दौरान भीड़ लगी रही।
Source : Dainik Jagran