बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने पैरा एशियाई गेम्स के पुरुष एकल एसएल3 बैडमिंटन स्पर्धा में स्वर्ण जीत लिया। चीन के हांगझाऊ शहर में चल रही इस प्रतियोगिता में प्रमोद का यह तीसरा पदक है।

इससे पहले वह अपने जोड़ीदार सुकांत के साथ पुरुष युगल एसएल3-एसएल4 में कांस्य और मनीषा रामदास के साथ मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीत चुके हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ओडिशा का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमोद भगत की पैरा बैडमिंटन एकल में वैश्विक रैंक दो है। वह टोक्यो ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। प्रमोद की इस उपलब्धि पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही पैरा एशियाई खेलों में अबतक भारत के पदकों की संख्या 25 स्वर्ण, 29 रजत और 45 कांस्य समेत कुल 99 हो गयी है।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD