मुजफ्फरपुर, वसं। मुजफ्फरपुर रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यहां वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों के संचालन के लिए वाशिंग पिट और शेड का निर्माण किया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे ने इस कार्य के लिए सोनपुर रेल मंडल को 22.49 लाख रुपये की राशि आवंटित कर दी है। इससे मुजफ्फरपुर से इन अत्याधुनिक ट्रेनों के परिचालन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है।
जानकारी के अनुसार, मई महीने तक वाशिंग पिट और शेड का बुनियादी ढांचा तैयार कर लिया जाएगा। वर्तमान में मुजफ्फरपुर होकर सहरसा एलटीटी अमृत भारत ट्रेन गुजर रही है। लेकिन वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों का संचालन अभी शुरू नहीं हो सका है।
मुजफ्फरपुर से वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद लंबे समय से की जा रही है। इन ट्रेनों के माध्यम से नई दिल्ली, बनारस, न्यू जलपाईगुड़ी और हावड़ा के लिए सीधा और तेज़ कनेक्शन प्रस्तावित है। लेकिन वाशिंग पिट के इलेक्ट्रिफिकेशन के अभाव में फिलहाल पूर्व मध्य रेलवे, रेलवे बोर्ड को एनओसी (No Objection Certificate) नहीं भेज पा रहा है।
बताया गया कि वाशिंग पिट को दो तरफा इलेक्ट्रिफाइड किया जाना आवश्यक है, क्योंकि वंदे भारत और अमृत भारत दोनों ही पुश-पुल तकनीक से संचालित होती हैं। इसके तहत ट्रेन दोनों सिरों से चलने में सक्षम होती है, इसलिए वाशिंग पिट का दोनों ओर से विद्युतीकरण जरूरी है। इसे लेकर कवायद तेज हो चुकी है।
गौरतलब है कि वाशिंग पिट को पिछले वर्ष ही अप और डाउन दिशाओं की रेलवे लाइनों से जोड़ दिया गया था, ताकि ट्रेनों को दोनों दिशाओं से वाशिंग पिट तक आसानी से लाया जा सके। अब इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा होते ही रेलवे बोर्ड से एनओसी मिलने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी और इसके बाद मुजफ्फरपुर से वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों का संचालन संभव हो सकेगा।