उत्तर प्रदेश में एक चौंकाने वाला वाक्या सामने आया है। यूपी में एक सब्जी बेचने वाले व्यक्ति को इनकम टैक्स का नोटिस मिला है। इनकम टैक्स विभाग ने कहा है कि उनके अकाउंट में जो करोड़ों रुपये हैं उस पर टैक्स नहीं भरा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सब्जी वाले के खाते में 172 करोड़ रुपये हैं। वहीं, सब्जी वाला कोई और ही कहानी बता रहा है। अभी इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।
सब्जी वाले के बैंक खाते में आए 172 करोड़
ये मामला एक महीना पहले का है जब इनकम टैक्स की टीम को आय से ज्यादा मनी ट्रांसफर की लिस्ट मिली। ये पूरा मामला मामला गाजीपुर में गहमर थाना क्षेत्र का है। इस इलाके के रायपट्टी में रहने वाले विनोद रस्तोगी सब्जी बेचने का काम करते हैं। वह एक दिन परेशान हो गए जब उन्हें अचानक इनकम टैक्स का नोटिस मिला। नोटिस के जरिये उसको पता उसके बैंक खाते में 172 करोड़ 81 लाख 59 हजार रुपये जमा किए गए हैं।
चेक के जरिये बैंक खाते में जमा हुए पैसे
इस पूरे मामले पर विनोद रस्तोगी का कहना है कि ये पैसे उसके नहीं है। उन्होंने अपने इलाके की कोतवाली में रिपोर्ट लिखकर मदद करने की मांग की है। विनोद का कहना है कि उसके आधार और पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है। किसी और ने ये अकाउंट खोल लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विनोद के खाते में यह पैसा चेक के जरिये जमा किया गया है। विनोद का कहना है कि जब इनकम टैक्स का नोटिस आया तो मुझे पता चला कि किसी ने मेरे नाम से अकाउंट खोल पैसे जमा कर रखे हैं। ये खाता उसका नहीं है और उस खाते में रखे पैसे भी उसके नहीं है। विनोद के इलाके के गहमर थाने ने उन्हें साइबर सेल जानें के लिए कहा है।
साइबर सेल के पास मामला
गहमर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि ये मामला साइबर सेल भेजा गया है। पूरे मामले की जांच के बाद पता चलेगा कि ये अकाउंट किसका है। अभी विनोद और उसका परिवार एक महीने से थाने, इनकम टैक्स ऑफिस और अन्य सरकारी विभागों में चक्कर काट रहे हैं।
Source : Money Control