पटना सहित राज्य के सभी वाणिज्यिक (कॉमर्शियल) वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी होने लगा है। कुछ दिनों तक इसका ट्रायल कर देखा गया। ट्रायल सफल होने के बाद नई व्यवस्था को पटना सहित राज्य भर में लागू कर दिया गया है।
नई व्यवस्था के बाद अब पटना सहित प्रदेश के सभी जिलो में कॉमर्शियल वाहन मालिकों या चालकों को फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए डीटीओ या आरटीए का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर वाणिज्यिक वाहन के मालिक ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेकर वाहन की फिटनेस जांच करा सकते है। बिहार राज्य परिवहन आयुक्त के द्वारा इस संबंध में पत्र जारी कर सूचना दी गई है।
पत्र में बताया गया है कि पूरे राज्य में वाहनों के लिए फिटनेस का आवेदन, वाहन का जांच परीक्षण एवं फिटनेस प्रमाण-पत्र का निगर्मन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही सम्पादित किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में लागू कर दिया गया है।
ट्रायल के बाद नई व्यवस्था लागू होगी
ट्रायल सफल होने के बाद ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वाहन मालिकों की सुविधा को देखते हुए फिटनेस प्रमाण-पत्र के निर्गमन के लिए वाहन जांच परीक्षण के लिए अप्वाइंटमेंट बुकिंग की व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत वाहन मालिक https// vahan. parivahan. gov. in/ vahanservice/ vahan के माध्यम से आवेदन कर सकते है। अपनी सुविधा के अनुसार वाहन की जांच के लिए अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते है। इसके बाद वाहन मालिकों को संबंधित वाहन की जांच के लिए निर्धारित स्थल पर वाहन सहित उपस्थित होना जरूरी है।
Source : Hindustan