● सीढ़ीघाट पंडित नेहरू स्टेडियम के पास डीआरसीसी कार्यालय परिसर में होगी गाड़ियों की पार्किंग
● अखाड़ाघाट अखाड़ाघाट रोड में देना बैंक के पास होगी वाहन पार्किंग की व्यवस्था
● आश्रमघाट बालूघाट बांध रोड स्थित राजनारायण सिंह कॉलेज परिसर में वाहनों की होगी पार्किंग
● पड़ाव पोखर आमगोला रोड स्थित ओरिएंट क्लब मैदान में खड़ी होगी गाड़ी
● आरडीएस कॉलेज पोखर आरडीएस कॉलेज के मैदान में करेंगे गाड़ियों की पार्किंग
यहां से आगे नहीं जाएंगे वाहन
अखाड़ाघाट पुल के समीप सिकंदरपुर ओपी के सामाने से, सिकदंरपुर स्थित एसएसपी आवास से पूर्व डीआरसीसी कार्यालय के पास एवं अखाड़ाघाट रोड देना बैंक के पास ड्रॉप गेट बनाया जाएगा। इन जगहों से आप वाहन पर सवार होकर नहीं जा सकेंगे।
शहर से गांव तक 193 दंडाधिकारी रखेंगे नजर
छठ पर डीएम व एसएसपी ने कुल 193 दंडाधिकारी व इतने ही पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया है। इन अधिकारियों के साथ लाठी बल की भी तैनाती की गई है। दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को सोशल मीडिया पर कड़ी निगाह रखने का आदेश दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग को भी 48 घंटे हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है।
Source : Hindustan