मुजफ्फरपुर : शहर से लेकर ग्रामीण इलाके से चोरी की गई बाइक को नेपाल में खपाया जा रहा है। सदर थाने से बाइक लूट मामले में जेल भेजे गए शातिरों ने इसकी जानकारी पूछताछ में पुलिस को दी है। शहर से बाइक चोरी करने से लेकर इसे नेपाल में खपाने की पूरी कहानी पुलिस को बताई है।
यहां से हर माह 20 से 25 चोरी या लूटी बाइक को नेपाल में 16 से 20 हजार रुपये में खपाया जाता है। शातिरों ने मुजफ्फरपुर से लेकर सीतामढ़ी और नेपाल तक उनके सहयोग में काम करने वाले संरक्षक के नाम की जानकारी पुलिस को दी है। बताया है कि सदर, मनियारी, काजीमोहम्मदपुर, ब्रह्मपुरा, अहियापुर, नगर थाना, मिठनपुरा, बेला, तुर्की ओपी, कुढ़नी थाना क्षेत्र से यह गिरोह बाइक चोरी करता है। जेल भेजे गए तीन शातिरों को पुलिस ने कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। इनके पास से सात बाइक भी बरामद किया है।
पुलिस ने प्रारंभिक छानबीन में बताया है कि यह सभी लूट और चोरी के है। पुलिस के अनुसार, सिक्सर और माधोपुर सुस्ता के शातिर गिरोह को संचालित करता है। माधोपुर सुस्ता निवासी शातिर लूटपाट करने में माहिर बताया गया है। बाइक को सुरक्षित नेपाल तक पहुंचाने पर गिरोह के सदस्य को एक हजार रुपये अधिक कमीशन मिलता है। पुलिस की माने तो अमुमन सिक्सर उर्फ करण ही लूटी या चोरी की बाइक को नेपाल तक पहुंचाता था। बीते मंगलवार को रामदयालु नगर में फौजी व गार्ड की बाइक लूटी थी।
Source : Hindustan