वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने प्याज की बढ़ी कीमत को लेकर बेतुका बयान दिया है। अश्विनी चौबे ने प्याज की बढ़ी कीमत को लेकर कहा कि वे शाकाहारी हैं। उन्होंने कभी प्याज का इस्तेमाल नहीं किया, तो उन्हें इसके दाम के बारे में कैसे पता चलेगा?
गौरतलब है कि इससे पहले लोकसभा में सीतारमण ने बुधवार को कहा था कि वह प्याज नहीं खाती हैं। वह एक ऐसे परिवार से आती हैं, जिसमें प्यार और लहसन का इस्तेमाल नहीं होता है। यह वाक्या तब हुआ जब सीतारमण एनसीपी की नेता सुप्रीया सुले के एक प्रश्न का जवाब दे रही थीं। इस दौरान विपक्षी नेता सदन में प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, तभी सीतारमण ने ये बयान दिया। इस बयान के बाद ट्विटर पर प्याज ने बवाल मचा दिया है।
#WATCH "I am a vegetarian. I have never tasted an onion. So, how will a person like me know about the situation (market prices) of onions," says Union Minister Ashwini Choubey pic.twitter.com/cubekfUrYW
— ANI (@ANI) December 5, 2019
अश्विनी चौबे ने क्या कहा
समाचार एजेंसी एएनआइ ने एक वीडियों ट्वीट किया है, जिसमें अश्विनी चौबे ने कहा, ‘मैं शुद्ध शाकाहारी हूं, मैंने कभी प्याज नहीं चखा है। तो मेरे जैसे व्यक्ति को प्याज की कीमत के बारे में कैसे पता होगा?’
आजम खान ने कहा- खाने के लिए ब्रेड नहीं है तो केक खाएं
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने भी इसे लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्याज खाना बंद कर दें, इसे खाने की क्या मजबूरी है? हमारे जैन भाई नहीं खाते। प्याज खाना बंद करो, लहसुन खाना बंद करो, मांस खाना बंद करो, सबकुछ बच जाएगा। एक रानी ने एक बार कहा था ‘खाने के लिए ब्रेड नहीं है तो केक खाएं।’
कुमार विश्वास- मैं ऐसे परिवार से हूं, जहां पेट्रोल नहीं पिया जाता
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि मैं ऐसे परिवार से हूं, जहां पेट्रोल नहीं पिया जाता। इसलिए पैट्रोल के दाम बढ़ने से मुझको कोई परेशानी नहीं है।
चावल तो आप लोग खाते ही होंगे- भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि माननीया वित्त मंत्री जी! माना कि प्याज से आपको फर्क नहीं पड़ता, लेकिन चावल तो आप लोग खाते ही होंगे। तो छत्तीसगढ़ के किसानों का चावल ही खरीद लीजिये, जिससे किसानों का भला होगा।
चिदंबरम ने ली चुटकी
इससे पहले आज 106 बाद जमानत पर जेल से बाहर आए पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम संसद पहुंचे। उन्होंने इस टिप्पणी के लिए सीतारमण पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि कल वित्तमंत्री ने बोलीं वह प्याज नहीं खाती हैं वह परेशान नहीं हैं … वह क्या खाती हैं? वह प्याज नहीं खाती हैं, तो क्या वह एवोकाडो खाती हैं?
सीतारामण ट्विटर पर ट्रोल
सीतारामण इसके बाद ट्विटर पर ट्रोल भी हुईं। ट्विटर यूजर्स ने गुरुवार को इसे लेकर मीम्स और मजेदार कमेंट्स पोस्ट किए। समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार #OnionPrices 9,793 ट्वीट्स के साथ ट्रेंड हुआ, जबकि #NirmalaSitharaman 7,990 ट्वीट्स के साथ ट्रेंड हुईं।
प्याज अब सुनार के दुकान पर मिलेगा
एक यूजर ने लिखा कि आज, भारतीय प्याज अमेरिकी डॉलर से अधिक मजबूत है। एक यूजर ने थ्री-इडियट्स फिल्म के एक दृश्य को कैप्शन के साथ पोस्ट किया। इसका कैप्शन था प्याज अब सुनार के दुकान पर मिलेगा।
निर्मला सीतरमण ने दी सफाई
प्याज की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, अधीर चौधरी, गौरव गोगोई और अन्य नेताओं ने गुरुवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। निर्मला सीतारमण ने अपने बयान पर सफाई भी दी है।सीतारमण के कार्यालय ने उनके भाषण का एक वीडियो ट्वीट किया और कहा कि उनके बयान को संदर्भ से बाहर देखा जा रहा है।