भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी सादगी और अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई बातें सामने आती रहती हैं, लेकिन हाल ही में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने धोनी की एक अनोखी आदत के बारे में खुलासा किया।

राजीव शुक्ला के अनुसार, धोनी समाज से काफी अलग रहते हैं और सबसे खास बात यह है कि वह अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखते। इस कारण बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को भी उनसे संपर्क करने में मुश्किल होती थी। उन्होंने कहा, “धोनी कभी मोबाइल अपने पास नहीं रखते थे, जिससे सिलेक्टर्स को उनसे संपर्क करने में परेशानी होती थी।”

राजीव शुक्ला ने धोनी के व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा कि वह बेहद अनुशासित और प्रतिबद्ध खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, “धोनी में कोई हल्कापन या छिछोरापन नहीं है। वह कभी बेकार की बातें नहीं करते और अपने कमिटमेंट को पूरी गंभीरता से निभाते हैं।”

महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन आईपीएल में वह अभी भी अपने फैंस को खुश कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जिससे यह साफ हो गया है कि वह आईपीएल 2025 में भी खेलते नजर आएंगे। हालांकि, 42 साल की उम्र में यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है या नहीं, इस पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है।

धोनी की यह खासियत ही उन्हें भारतीय क्रिकेट में एक अलग पहचान दिलाती है, और यही वजह है कि उनके फैंस उन्हें अब भी मैदान पर खेलते देखना चाहते हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD