भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, लेकिन इस जीत से पहले IIT बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह की भविष्यवाणी कुछ और ही कह रही थी। उन्होंने पहले दावा किया था कि भारत यह मुकाबला हार जाएगा, लेकिन जब टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया, तो उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी।

#AD

#AD

अभय सिंह ने मांगी माफी

मैच के नतीजे के बाद अभय सिंह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, “मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं और आप सभी से इस जीत का जश्न मनाने के लिए कहता हूं। यह जश्न का समय है!” इसके अलावा, उन्होंने लिखा, “कंफ्यूजन के लिए माफ करें। भारत ने शानदार खेल दिखाया, विराट कोहली ने शतक ठोक दिया। भारतीय टीम को बधाई!”

उन्होंने अपने एक वीडियो में कहा, “मैं जो भी कहता हूं, उसे इतना गंभीरता से क्यों लेते हो? बस मजे लो।”

पहले की थी भारत की हार की भविष्यवाणी

मैच से पहले एक वायरल वीडियो में IIT बाबा ने कहा था कि इस बार भारत नहीं जीतेगा। उन्होंने दावा किया था, “अगर भारत को जितवाना है, तो विराट कोहली समेत पूरी टीम को अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी। लेकिन मैंने कह दिया कि भारत नहीं जीतेगा, तो नहीं जीतेगा।” उन्होंने इसे ‘भगवान की मर्जी’ से जोड़ते हुए अपनी भविष्यवाणी पर पूरा भरोसा जताया था।

भारत ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 45 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा, जबकि श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाया और शुभमन गिल ने 46 रन की उपयोगी पारी खेली।

गेंदबाजी में भी भारत का प्रदर्शन दमदार रहा। कुलदीप यादव ने 3, हार्दिक पांड्या ने 2, जबकि हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट झटके।

IIT बाबा की भविष्यवाणी गलत साबित होने के बाद अब लोग सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, वहीं उन्होंने खुद भी अपनी गलती मानते हुए इसे सिर्फ मजाक करार दिया है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD