हरदोई: रूस की लड़ाई के बीच यूक्रेन में फंसे हुए छात्रों को भारत लाने का सिलसिला लगातार जारी है. वहां से कई छात्र लगातार भारत वापस आ रहे हैं. जो अब भी वहां फंसे हैं वो सरकार से गुहार लगा रहे हैं. ऐसे में एक छात्रा के वीडियो से बबाल मच गया है.
वीडियो में दिखी छात्रा पर संदेह
छात्रा के एक वीडियो देख लोगों ने छात्रा को हरदोई जिले के एक गांव का प्रधान बताया गया. छात्रा यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रही हैं. वीडियो सामने आने के बाद हरदोई प्रशासन ने प्रधान के खातों के जांच के आदेश दिए हैं. इसी के साथ यह भी जांच की जा रही है कि प्रधान रहते वह बाहर कैसे गईं.
यूक्रेन में पढ़ाई कर रहीं गांव की प्रधान
गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के दौरान कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस दौरान एक और वीडियो सामने आया. इसमें यूक्रेन में फंसी एक छात्रा ने इंडियन एंबेसी से मदद की गुहार लगाई. बाद में पता चला कि वह यूपी के हरदोई जिले की प्रधान हैं. लेकिन वह यूक्रेन में रहकर डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं उसका नाम वैशाली है.
वैशाली यादव ने भारत से वीडियो नहीं बनाया. वो ग्राम प्रधान हैं, लेकिन यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं. सरकार से मदद मांगने के लिए वीडियो बनाया था. वो अब रोमानिया पहुंच चुकी हैं, जल्द भारत लौटेंगी. @QuintHindi @QuintFactCheck pic.twitter.com/njrp0soNPW
— siddharth sarathe (@siddharthsarat5) March 2, 2022
कागजी प्रधान का सच आया सामने
वैशाली के पिता पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेंद्र यादव हैं जो कि समाजवादी पार्टी में भी नेता हैं. हरदोई जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष मीरा अग्रवाल ने कहा कि वैशाली जिले के सांडी ब्लॉक के तेरापुरसेलीं गांव की प्रधान हैं. वैशाली पंचायत चुनाव के दौरान गांव आई थी और ग्राम प्रधान का चुनाव जीता था. लोग कहते हैं कि वैशाली सिर्फ कागजों पर प्रधान हैं असली कामकाज तो उनके पिता ही देखते हैं.
हरदोई पुलिस ने स्पष्ट किया है कि, लड़की ने मदद मांगी थी, वह इस वक्त रोमानिया में है, ट्वीट डिलिट करके भागिएगा मत । ये हरदोई के पुलिस कप्तान हैं सुन लीजिए क्या कह रहे हैं । BJP के लोगों ने फर्जी खबर प्लांट करवाई, लड़की का मामला फर्जी नहीं उसको मदद की दरकार है । #IndiansInUkraine https://t.co/4ZmzhaF7R6 pic.twitter.com/3rqFo8jMqX
— Raja Pal (@Rraja_pal) March 2, 2022
वायरल वीडियो से बढ़ी मुसीबत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरदोई सीडीओ आकांक्षा राणा के मुताबिक वैशाली नाम की छात्रा MBBS की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गई थीं जो कि हरदोई की रहने वाली और तेरा पुरसैलीगांव की प्रधान भी है. फिलहाल जानकारी सामने आने के बाद प्रधान के खातों को सीज कर दिया गया है. वीडियो सामने आने के बाद अब जाहिर तौर पर ग्राम प्रधान की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो वायरल कर मदद की गुहार लगाना उनको काफी भारी पड़ता दिख रहा है.