Home TRENDING फ्लाइट में खैनी रगड़कर खाते हुए बुजुर्ग का वीडियो वायरल, लोग खूब...

फ्लाइट में खैनी रगड़कर खाते हुए बुजुर्ग का वीडियो वायरल, लोग खूब ले रहे मजे

399
0

अभी तक आपने ट्रेन या फिर बसों में लोगों को खैनी खाते हुए देखा होगा लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग ‘चाचा’ मजे से फ्लाइट में बैठकर खैनी रगड़कर उसे चबाते हुए देखे गए हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में फ्लाइट के अंदर एक बुजुर्ग को खैनी खाते हुए देखा गया है. जिसे देखकर यूजर्स हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। अभी तक सिर्फ ट्रेन या बसों में लोगों को खैनी खाते हुए देखा गया है लेकिन इस वीडियो में वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बुजुर्ग ‘चाचा’ मजे से फ्लाइट में बैठकर खैनी रगड़कर उसे चबाते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक बुजुर्ग शख्स मजे से फ्लाइट के अंदर अपनी सीट पर बैठा हुआ है, जहां सबसे पहले वो हाथों से खैनी रगड़ते हैं और फिर झट से उसे खा लेते हैं। खैनी खाने के बाद वो बुजुर्ग वापस से मास्क लगा लेते हैं, इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पास में बैठे किसी शख्स ने इसे अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया होगा जो कि अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

semi-automatic-water-level-controller-v-skart

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Previous articleशादी के बाद कई सालों तक सूनी थी गोद, अब महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ
Next articleअमेरिका में रहने वाले शख्स ने बिहार में बनवाया 111 फीट ऊंची महादेव की मूर्ति, देखने के लिए भक्तों की उमड़ने लगी भीड़
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD