कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने लोकसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सांसद सुप्रिया सुले के साथ उनकी बातचीत का एक वीडियो वायरल होने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना.’ उन्होंने ट्वीट कर यह भी कहा कि वह एवं सुप्रिया सुले नीति संबंधी एक प्रश्न के बारे में चर्चा कर रहे थे. यह वीडियो लोकसभा में गत मंगलवार को नियम 193 के तहत यूक्रेन की स्थिति पर हुई चर्चा के समय का है. वीडियो में नजर आ रहा है कि नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला सदन में बोल रहे हैं और उसी समय उनके पीछे बैठीं सुप्रिया और थरूर आपस में बात कर रहे हैं.
It was a great speech by Farooq Abdullah. Must listen for everyone. @ShashiTharoor pic.twitter.com/STQe0yulxG
— Farrago Abdullah Parody (@abdullah_0mar) April 6, 2022
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना!
कुछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई
तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहाँ बदनाम हुई
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना! @supriya_sule https://t.co/X69vWB7j3u— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 7, 2022
यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया और लोग इस पर चुटीले अंदाज में टिप्पणियां कर रहे हैं. इस वीडियो को लेकर थरूर ने ट्वीट किया, ‘जो लोग लोकसभा में मेरे और सुप्रिया सुले के बीच की संक्षिप्त बातचीत पर मजे ले रहे हैं, उनके लिए यह बताना चाहता हूं कि वह मुझसे नीति से संबंधित एक सवाल पूछ रही थीं क्योंकि वह अगली वक्ता थीं. वह (सुप्रिया) धीरे-धीरे बोल रही थीं ताकि फारूक साहब (उस वक्त के वक्ता) को परेशानी नहीं हो. मैं उन्हें (सुप्रिया) सुनने के लिए झुक गया था.’
दरअसल इस घटना से शशि थरूर ने एक बार फिर ट्विटर पर सबका ध्यान खींचा है. फारूक अब्दुल्ला संसद में क्या बोल रहे हैं, इस लोगों का ध्यान नहीं गया, बल्कि उनके पीछे बैठे शशि थरूर क्या कर रहे हैं, उस पर कई मीम्स सोशल मीडिया पर आ रहे हैं. इस पर ट्विटर यूजर ‘ फरागो अब्दुल्ला’ ने इस वायरल वीडियो को फिल्म पुष्पा के गीत ‘श्रीवल्ली’ के साथ जोड़कर शेयर कर दिया है. इस वीडियो में कांग्रेस नेता शशि थरूर को एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले से बात करते हुए देखा जा सकता है. इस तरह के कई मीम्म भी ट्विटर पर शेयर किए गए हैं. बाद में एक अन्य ट्वीट में शशि थरूर ने फिल्म ‘अमर प्रेम’ के मशहूर गीत की कुछ पंक्तियां लिखीं. उन्होंने लिखा, ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना….’