आज के समय में शायद ही कोई ऐसा क्रिकेट प्रेमी होगा जिसे रिंकू सिंह का नाम नहीं पता हो। आजकल लोग रिंकू सिंह को भारतीय क्रिकेट टीम के फिनिशर के रूप में देख रहे हैं। रिंकू सिंह भी एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें जब भी मौका दिया गया है, उन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके लोगों का भरोसा जीता है। अब आप सोच रहे होंगे कि हम अचानक रिंकू सिंह की बात क्यों कर रहे हैं? तो बता दें कि आजकल सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह के पिता का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप को पता चलेगा कि जमीन से जुड़ा हुआ होना किसे कहते हैं।
वीडियो में ऐसा क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वैसे तो हर दिन कई वीडियो वायरल होते हैं मगर कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो आपके दिल को छू लेते हैं। आजकल वायरल हो रहा है वीडियो कुछ ऐसा ही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स गाड़ी से जगह-जगह जाकर वहां सिलेंडर की डिलीवरी कर रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमे खास क्या है तो बता दें कि यह शख्स कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह के पिता हैं। आज रिंकू सिंह इंडियन क्रिकेट टीम के बड़े खिलाड़ी बन गए हैं मगर उनके पिता ने अपने काम को नहीं छोड़ा। इस वीडियो देखने के बाद आपको ‘जमीन से जुड़े होने’ का सही अर्थ समझ में आएगा।
Rinku singh father 🙏❤️🥺 pic.twitter.com/MChRJPErpY
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar__sahab) January 27, 2024
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @Gulzar__sahab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 17 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोग भावुक हो गए और इमोजी शेयर करते हुए उनकी तारीफ करने लगे।
Source : India TV