क्रिकेट में कैच तो बहुत देखे होंगे पर यकीन मानिए इस जैसा नहीं देखा होगा. आप कहेंगे कि भला हम ऐसे किस कैच की बात करने लगे. तो वही जिसकी स्क्रिप्ट साउथ अफ्रीका की T20 लीग में एडन मार्करम ने लिखी है. सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के कप्तान ने बाज सी नजर और चीते जैसी फुर्ती का शानदार नमूना दिखाते हुए 6 जनवरी को डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले मैच में ये कैच पकड़ा. बस फिर क्या था मैदान पर लगे कैमरो में उस हैरतअंगेज लम्हें को कैप्चर कर लिया, जो कि अब पूरी दुनिया के सामने है.

एडन मार्करम का ये कैच विरोधी की कमर तोड़ने वाला रहा. उसकी बल्लेबाजी को संकट में डालने वाला साबित हुआ. क्योंकि, ये मैच में उस नाजुक मोड़ पर पकड़ा गया था, जहां पर डरबन सुपर जायंट्स के लिए और विकेट गंवाने की गुंजाइश नहीं थी. लेकिन, सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के कप्तान ने तो हैरतअंगेज कैच लपककर पूरा मैच ही पलट दिया.

एडन मार्करम ने जिसका कैच लपका वो बल्लेबाज रहे जेजे स्मट्स, जी हां वही जो डरबन सुपर जायंट्स की रीढ़ थे. टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर के बीच का मजबूत अंग थे. लेकिन, मार्करम की बाज सी नजर और चीते जैसी फुर्ती का कुछ ऐसा तालमेल बना कि विरोधी टीम की बैटिंग के इस मजबूत अंग पलक झपकते ही काम तमाम हो गया. जेजे स्मट्स खाता भी नहीं खोल सके.

डरबन सुपर जायंट्स के साथ मैच में ऐसा उस वक्त हुआ जब वो 158 रन के लक्ष्य के आगे ऑलरेडी 13 रन पर 2 विकेट खोकर संघर्ष कर करती दिख रही थी. ऊपर से उसी 13 रन के स्कोर पर लगे इस तीसरे बड़े झटके ने तो मैच में उसकी वापसी के दरवाजे ही बंद कर दिए. और फिर हुआ वही जो उसके बाद होना रह गया था. मैच में डरबन सुपर जायंट्स की हार हुई.

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने डरबन सुपर जायंट्स को 51 रन के बड़े अंतर से हराया. पहले खेलते हुए एडन मार्करम की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए थे. जवाब में डरबन सुपर जायंट्स सिर्फ 109 रन ही बना सकी.

Source : TV9

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD