अररिया । गांव की एक विधवा महिला और एक अधेड़ व्यक्ति पर लोगों का गु’स्सा फू’ट पड़ा और भरी पंचायत में दोनों की सरे’आम ज’मकर पि’टाई की गई और सरपंच ने जु’ल्म ढाते हुए दोनों पर 50000 रुपये का जु’र्माना लगाया है। दोनों का क’सूर ये था कि दोनों एक-दूसरे स् प्यार करते थे।
इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से कानून को सरपंच ने अपने हाथ में ले रखा है और डंडे से अपने हाथ से एक अधेड़ और विधवा की भीड़ के सामने हाथ बांधकर जबर्दस्त पिटायी कर रहा है। पिटायी के बाद दोनों पर 50000 रुपये का जुर्माना भी किया गया है।
एक विधवा औरत और अधेड़ एक दूसरे से करते थे प्यार, लोगों को पता चली बात तो सरपंच ने दी ऐसी सज़ा#bihar #crime #sarpanch #loveaffair pic.twitter.com/NdqB39xmH7
— kajal lall (@lallkajal) September 21, 2019
घटना अररिया जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के फ़रकिया गांव की है, जहां महिला की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है जिसमें 16 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। लोगों ने बताया कि गांव की एक विधवा महिला का एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो सरपंच ने पंचायत बैठाकर भरी पंचायत के सामने दोनों के हाथ बांधकर जमकर लाठी से पिटाई की। इस घटना को वहां मौजूद किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया।
जानकारी के अनुसार इन लोगों को 50000 जुर्माना भी लगाया गया और जबरदस्ती शादी करा कर गांव से बाहर कर दिया गया है। इस मामले को लेकर विधवा महिला के पिता ने बौसी थाने में मामला दर्ज कराया है जिसमें 16 लोगों को अभियुक्त बनाकर सरपंच को भी उसमें शामिल किया गया है।
एसडीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले को दर्ज कर लिया गया है और सरपंच के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
Input : Dainik Jagran