बिहार के बेतिया जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के आवास पर विजिलेंस विभाग की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। यह छापेमारी गुरुवार को सुबह शुरू हुई और उनके किराए के मकान में नोटों के बंडल बिखरे हुए मिले। इस नकदी की गिनती के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Image

जब विजिलेंस की टीम बेतिया के बसंत विहार स्थित उनके किराए के मकान पर पहुंची, उस वक्त रजनीकांत पूजा में व्यस्त थे। टीम ने सुबह 9 बजे छापेमारी शुरू की। इसके साथ ही समस्तीपुर स्थित उनके ससुराल और दरभंगा में भी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि रजनीकांत प्रवीण और उनके परिवार के नाम पर पटना, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में भी संपत्तियां हैं।

सूत्रों के अनुसार, रजनीकांत की पत्नी सुषमा भी इस मामले में संदेह के घेरे में हैं। सुषमा तिरहुत एकेडमी प्लस टू स्कूल में शिक्षिका हैं, लेकिन वहां से एजुकेशन लीव पर हैं और दरभंगा में एक बड़े निजी स्कूल का संचालन करती हैं।

वर्ष 2012 में समस्तीपुर में DEO के रूप में कार्यरत रहे रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया है। विजिलेंस की टीम ने समस्तीपुर के बहादुरपुर इलाके में उनके ससुराल और दरभंगा में भी रेड की है।

बरामद नकदी इतनी अधिक है कि बिस्तरों पर नोटों के बंडल रखे हुए हैं। इस छापेमारी ने सभी को हैरान कर दिया है। विजिलेंस का कहना है कि रजनीकांत और उनके परिवार द्वारा जुटाई गई संपत्ति की जांच अभी जारी है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD