बिहार के पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक (वीआईपी) मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 134 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में वीआईपी पार्टी की लांचिंग हो गई है और जल्द ही यहां प्रखंड से लेकर प्रदेश कमेटी का गठन कर लिया जाएगा। वीआईपी पार्टी झारखंड में रहने वाले निषाद समाज को उनका अधिकार दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
सहनी ने कहा-मैं झारखंड में सत्ता की नहीं बल्कि निषाद समाज और अति पिछड़ी जाति के हक की लड़ाई लड़ने के लिए आया हूं। वे शनिवार को कडरू रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
सहनी ने कहा झारखंड में अच्छी आबादी होने के बावजूद निषाद समाज को किसी भी राजनीतिक दल में उचित भागीदारी नहीं मिली है। विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में निषाद समाज के योग्य प्रतिनिधि को चुनाव लड़ने के लिए टिकट भी नहीं मिलता है। राजनीतिक दल की उपेक्षा की वजह से झारखंड में समाज का कोई भी प्रतिनिधि विधायक तक नहीं है। उन्होंने कहा कि कि उत्तर प्रदेश में संपन्न विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को मतदाताओं का समर्थन मिला है। इसी समर्थन के बूते संगठन को यूपी में और मजबूत किया जाएगा।
सहनी ने कहा कि वह छोटे समाज से आते हैं, इसलिए उनको तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है, लेकिन मुझे इसकी कोई चिंता नहीं है। मैं अपने समाज को मजबूत और जागरूक करने के लिए हरसंभव प्रयास करता रहूंगा। मंत्री मुकेश सहनी ने बताया कि बिहार में अति पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षण को और 15% बढ़ाने की जबसे उन्होंने मांग की है तब से वे विभिन्न राजनीतिक दल के निशाने पर आ गए हैं । इसके बावजूद वह गरीब गुरुओं को उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
Source : Hindustan