आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने सबका ध्यान खींचा। भारतीय पारी के दौरान यह महिला जोरशोर से इंडिया का सपोर्ट करती नजर आईं। भारतीय बल्लेबाजी के दौरान उनके वुवुजेला यानी एक तरह का पपीहा बजाने का फुटेज टीवी पर नजर आया। इसे देखकर कमेंटेटर भी हैरान रह गए।
क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने कहा कि यह कितना अच्छा नजारा है। मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली उनसे मिलने पहुंचे वह काफी देर तक उनके पास रुके और उनसे बातचीत की। उनके बाद रोहित शर्मा भी उनसे मिलने पहुंचे जो उनके गले लगे। बुजुर्ग महिला का नाम चारुलता पटेल है और वह 87 साल की हैं। उनका जन्म पहले वर्ल्ड कप 43 साल पहले हुआ था। वे व्हील चेयर से मैच देखने के लिए आईं थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगा तो उन्होंने हां में जवाब दिया।
You've got to love this passion!#TeamIndia | #BANvIND | #CWC19 pic.twitter.com/v1BHcWB7Lx
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
उन्होंने बताया कि इंडिया उनकी टीम है। इसलिए वह इस टीम का सपोर्ट करती हैं। वे इस टीम का सपोर्ट करती रहेंगी। पटेल ने कहा, ‘ जब से मैं अफ्रीका में थी तब से कई दशकों से क्रिकेट देख रही हूं. इससे पहले मैं इसे टीवी पर देखती थी तब मैं काम किया करती थी लेकिन अब मैं रिटायर हो चुकी हूं तो इसे लाइव देखा।’
Also would like to thank all our fans for all the love & support & especially Charulata Patel ji. She's 87 and probably one of the most passionate & dedicated fans I've ever seen. Age is just a number, passion takes you leaps & bounds. With her blessings, on to the next one. 🙏🏼😇 pic.twitter.com/XHII8zw1F2
— Virat Kohli (@imVkohli) July 2, 2019
मैच के बाद स्टेडियम में मौजूद लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी लीं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा, ‘यह काफी प्यारा है। पता नहीं इस महिला की उम्र कितनी है लेकिन मेरे लिए यह इस वर्ल्ड कप की सबसे अच्छी तस्वीर है।’
भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने चारु लता पटेल के लिए लिखा, ‘इंडिया बांग्लादेश मैच में कमाल के नजारे दिख रहे हैं। यह फोटो पूरे टूर्नामेंट की बेहतरीन फोटो होनी चाहिए. उनकी ऊर्जा व भावना को सलाम है।’
Input : News 24