आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस मैच के दौरान स्‍टेडियम में मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने सबका ध्‍यान खींचा। भारतीय पारी के दौरान यह महिला जोरशोर से इंडिया का सपोर्ट करती नजर आईं। भारतीय बल्‍लेबाजी के दौरान उनके वुवुजेला यानी एक तरह का पपीहा बजाने का फुटेज टीवी पर नजर आया। इसे देखकर कमेंटेटर भी हैरान रह गए।

Charulata Patel

क्रिकेट एक्‍सपर्ट हर्षा भोगले ने कहा कि यह कितना अच्छा नजारा है। मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली उनसे मिलने पहुंचे वह काफी देर तक उनके पास रुके और उनसे बातचीत की। उनके बाद रोहित शर्मा भी उनसे मिलने पहुंचे जो उनके गले लगे। बुजुर्ग महिला का नाम चारुलता पटेल है और वह 87 साल की हैं। उनका जन्‍म पहले वर्ल्‍ड कप 43 साल पहले हुआ था। वे व्‍हील चेयर से मैच देखने के लिए आईं थी। जब उनसे पूछा गया कि क्‍या इंडिया वर्ल्‍ड कप जीतेगा तो उन्‍होंने हां में जवाब दिया।

Charulata Patel

उन्‍होंने बताया कि इंडिया उनकी टीम है। इसलिए वह इस टीम का सपोर्ट करती हैं। वे इस टीम का सपोर्ट करती रहेंगी। पटेल ने कहा, ‘ जब से मैं अफ्रीका में थी तब से कई दशकों से क्रिकेट देख रही हूं. इससे पहले मैं इसे टीवी पर देखती थी तब मैं काम किया करती थी लेकिन अब मैं रिटायर हो चुकी हूं तो इसे लाइव देखा।’

मैच के बाद स्‍टेडियम में मौजूद लोगों ने उनके साथ सेल्‍फी भी लीं। इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने लिखा, ‘यह काफी प्‍यारा है। पता नहीं इस महिला की उम्र कितनी है लेकिन मेरे लिए यह इस वर्ल्‍ड कप की सबसे अच्‍छी तस्‍वीर है।’

Charulata Patel

भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने चारु लता पटेल के लिए लिखा, ‘इंडिया बांग्‍लादेश मैच में कमाल के नजारे दिख रहे हैं। यह फोटो पूरे टूर्नामेंट की बेहतरीन फोटो होनी चाहिए. उनकी ऊर्जा व भावना को सलाम है।’

Input : News 24

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.