भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आज भी महेंद्र सिंह धौनी को अपना कप्तान मानते हैं। उन्होंने कहा कि वह धौनी की कप्तानी के दौरान ही अपना खेल सुधार पाए। उन्होंने धौनी को शानदार क्रिकेटर और बेहतर आदमी बताया। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी आज यानी 7 जुलाई को अपना 38वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।
बीसीसीआई ने अपने यूट्यूब चैनल पर और आईसीसी ने सोलश मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि भारतीय टीम के कप्तान धौनी के खेल को लेकर बात कर रहे हैं। वीडियो में विराट कोहली ने कहा कि धोनी जानते हैं कि उन्हें क्या करना है और वह क्या कर रहे हैं। वह कई मैच जीत चुके हैं और वह इस खेल के लीजेंड हैं। कोहली ने कहा कि हम यह जानते हैं कि उन्होंने हमारे लिए जबरदस्त जिम्मेदारी निभाई है और वह आगे भी निभाते रहेंगे।
विराट कोहली ने कहा कि मैने हमेशा उनकी सलाह ली है और मानी है यह मेरे लिए बहुत फायदेमंद साबित हुई है। वह मेरे कप्तान रहे हैं और वह मेरे कप्तान रहेंगे। हमने उनके साथ क्रिकेट को जिया है और उसका लुत्फ उठाया है। जब मैं टीम में आया था तो उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे मौका दिया। हमारी बहुत अच्छी अंडरस्टैंडिंग है। धोनी शानदार क्रिकेटर और बेहतरीन व्यक्ति हैं। वीडियो में दिख रहा है कि विश्व के नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि 2016 में वह धोनी की कप्तानी में वनडे क्रिकेट में आए थे। धोनी इतने शांत और कूल हैं कि उनसे जब चाहो कैसा भी सवाल कर लो। इससे यह फायदा हुआ कि मैं कभी किसी डाउट में नहीं रहा।
इसके बाद कोहली ने धौनी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में इमोशनल मैसेज लिखा। विराट ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माही भाई। बहुत कम लोग विश्वास और सम्मान का मतलब जानते हैं। मैं आपके साथ इतने सालों की दोस्ती पर गर्व महसूस करता हूं। आप हम सब लोगों के लिए बड़े भाई की तरह रहे हैं। और जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।’
Input : News24