उत्तर बिहार के 10 जिला मुख्यालयों से मुजफ्फरपुर के रास्ते राजधानी पटना के लिए प्रत्येक आधे  घंटे पर वाॅल्वाे बस चलेगी। पीपीपी माेड पर बस चलाने के लिए पथ परिवहन विभाग शीघ्र ही विज्ञापन प्रकाशित करेगा। प्रत्येक आधे घंटे पर वाॅल्वाे बस चलने से उत्तर बिहार के यात्रियाें काे राजधानी पटना आने -जाने में काफी सुविधा हाेगी। यात्रियाें काे निजी बसाें की अपेक्षा किराया भी कम लगेगा। विभाग का मानना है कि निजी बसाें की तुलना में इन बसाें में आरामदायक व सस्ती यात्रा की सुविधा मिलेगी। बताया जाता है कि जवाहर अर्बन डेवलेपमेंट प्राेग्राम के तहत करीब 110 बसाें के सफलतापूर्वक परिचालन हाेने से पथ परिवहन निगम ने लंबी दूरी की बसाें काे चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत वाल्मीकिनगर, बगहा, बेतिया, माेतिहारी, रक्साैल, मधुबनी, दरभंगा, पूर्णिया, सिलीगुड़ी और सीवान से बसाें का परिचालन किया जाएगा। विभाग ने बसाें काे चलाने के लिए रूट चार्ट भी बना लिया है। शीघ्र ही विज्ञापन निकालकर पीपीपी माेड पर बसाें काे चलाने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

DEMO PHOTO

अगले कुछ दिनाें में शुरू हो जाएगा बसों का परिचालन

पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक शरणानंद झा ने बताया कि उत्तर बिहार के उक्त स्थानाें से वाॅल्वाे बस का परिचालन यात्रियाें काे सस्ता व आरामदायक  यात्रा देने के उद्देश्य से करने का निर्णय लिया गया है। इस बावत कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। अगले कुछ दिनाें में बसाें का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में इमलीचट्टी बस डिपाे से करीब 20 बसें राजधानी पटना के लिए खुलती हैं। इसमें कई बसें माेतिहारी वाया मुजफ्फरपुर हाेकर पटना जाती हैं।

Input : Dainik Bhaskar