बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। कुल 320 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।ठंड के बावजूद सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोग भारी संख्या में पहुंच कर मतदान कर रहे हैं।
कुढ़नी विधानसभा सीट पर कुल 311728 मतदाता 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज मतदान पेटी में बंद करने जा रहे हैं। इसमें महिला मतदाता की संख्या 146507 है जबकि पुरुष मतदाता की संख्या 164474 है। वहीं अन्य में 6 जबकि सेवा मतदाता की संख्या 741 है। जदयू बीजेपी गठबंधन टूटने के बाद यह प्रत्यक्ष रूप से पहला मौका हैं जब दोनो पार्टियां आमने सामने होगी।