अगर आपके पास कोई खास आइडिया हो और कुछ नया करना चाहें तो कुछ भी कर सकते हैं. इस बात को पाकिस्तान के एक मोटर मैकेनिक ने सही साबित कर दिखाया है. मोहम्मद इरफान उस्मान नाम के इस मोटर मैकेनिक ने सुजुकी की कार वैगनआर (Suzuki WagonR) कार को मिनी लिमोजिन (Mini-Limousine) कार में तब्दील कर दिया. यह कार काफी सुर्खियां बटोर रही है. उस्मान के मन में काफी सालों से यह आइडिया चल रहा था और आखिरकार उन्होंने अपने आइडिया पर काम किया और मिनी लिमोजिन बना ही डाली.

14.5 फीट लंबी है यह कार 

लिमोजिन की तरह दिखने वाली यह नई कार 14.5 फीट लंबी है. वैगनआर की 2015 मॉडल को रीडिजाइन किया गया है. कार के अगले और पिछले हिस्से में कोई बदलाव किया गया है.बीच का हिस्सा जोड़ा गया है. इस कार में 6 दरवाजे हैं. कार को रिडिजाइन करने में वही पार्ट्स और बाकी चीजें लगा गई हैं जो सुजुकी अपनी गाड़ियों में करती है. इसमें बीच के दरवाजे, रूफ, पिलर और सीट को जोड़ा गया. मोडिफिकेशन इस तरह से किया गया है मानो नई कार हो. इसकी फिनिशिंग फैक्टरी लेवल की है.

CAR

तीन महीने में बनकर तैयार हुई कार

मोहम्मद इरफान उस्मान ने इस कार प्रोजेक्ट को उन्होंने तीन महीने में पूरा किया. डेली पाकिस्तान की खबर के मुताबिक, पाकिस्तानी रुपये में इस पर कुल लागत पांच लाख रुपये (भारतीय 2.27 लाख रुपये) आई. खबर के मुताबिक, बीच का हिस्सा जिसे जोड़ा गया है वह करीब 3.7 फीट है. इसमें छह लोग बैठकर सफर कर सकते हैं और यह 500 किलोग्राम तक का वजन कैरी कर सकती है. इस कार में 660 सीसी की ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन इंजन है. उस्मान इस नई मिनी लिमोजिन को पिछले छह महीने से इस्तेमाल कर रहे हैं और इसमें अब तक कोई परेशानी नहीं आई है.

स्पीड और माइलेज

इस मोडिफाइड कार की स्पीड भी शानदार है. उस्मान ने इसे 120 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की स्पीड पर भी चलाई है और यह कार हाइवे पर 20 किलोमीटर और शहर में 14-15 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज भी देती है. खबर के मुताबिक, कार के मालिक यानी उस्मान इस कार को बेचने की चाहत भी रखते हैं. उन्होंने कार की कीमत पाकिस्तानी रुपये में 26 लाख रुपये (भारतीय रुपये में करीब 12 लाख) रखी है.

Source : Zee News (फोटो साभार- dailypakistan)

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD