अमेरिका के कंसास में ईमानदारी की एक ऐसी मिसाल देखने को मिली है जिसे जानकर आप भी वाह कह उठेंगे. दरअसल 51 साल पहले यानी की 1970 में गायब हुए एक पर्स को पुलिस ने उसके मालिक को लौटा दिया.

ग्रेट बेंड पुलिस विभाग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि हाल ही में एक नागरिक ने पुलिस विभाग को वॉलेट (पर्स) सौंपा था. इस पर्स में अधिकारियों को एक सामाजिक सुरक्षा कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई आइटम मिले. हालांकि लाइसेंस की समय सीमा 1974 में ही समाप्त हो गई थी.

विभाग ने कहा कि अधिकारी वॉलेट के मालिक से संपर्क करने में सक्षम थे, जो अब लॉरेंस कान में रहता है. पर्स मिलने के बाद उसके मालिक ने खुश होते हुए पुलिस को बताया कि उसने 1970 के दशक की शुरुआत में अपना वॉलेट खो दिया था.

Navy veteran blown away after wallet lost in Antartica in the 1960s returned to him 53 years later | Daily Mail Online

रिपोर्ट के मुताबिक जब उस व्यक्ति ने सुना कि 50 साल पहले गुम हुआ उसका वॉलेट मिल गया है तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने बताया कि उस पर्स को खुद अपने हाथों से बनाया था.

Source : Aaj Tak

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

krishna-motors-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *