राज्य में अगस्त में मानसून की सक्रियता बढ़ी है। अगले दो-तीन दिनों तक राज्य भर में कहीं भारी, कहीं मध्यम तो कहीं आंशिक बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने रविवार को मुजफ्फरपुर समेत दस जिलों में भारी या बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 6, 2023
आठ जिलों दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया व भागलपुर में बहुत भारी वर्षा को लेकर औरेंज अलर्ट, जबकि दो जिलों सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मानूसन का प्रभाव अगले तीन दिनों तक बने होने के कारण अच्छी वर्षा के संकेत है। पटना समेत मुजफ्फरपुर, सारण एवं बक्सर में सोमवार सुबह तक बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। रविवार को भी पटना सहित कई जिलों में बारिश हुई। सबसे अधिक नालंदा के हरनौत में 99 मिमी बारिश हुई। हालांकि अब भी सूबे में सामान्य से बारिश की 46 प्रतिशत तक कमी बनी हुई है।
उधर, अरवल में रविवार को ठनका गिरने से एक महिला और दो किसानों की मौत हो गई। जबकि एक किसान झुलस गया। दूसरी ओर, नवादा में भी वज्रपात से एक व्यक्ति की जान चली गई।
Source : Hindustan