मुजफ्फरपुर अपने नाली और जल निकासी के परेशानी को लेकर तो हमेशा से परेशान रहा है, ऐसे में अगर शौचालय टंकी वाले भी अपना गंदगी आम नालो में बहाने लगे तो इससे नरकीय स्थिति और क्या होगी.
मुजफ्फरपुर की यह तस्वीर भयावह है, एक प्राइवेट शौचालय कम्पनी द्वारा लेट्रिन का टैंकर आवसीय मोहल्ले के नाली में खाली किया जा रहा है. यह तस्वीर मुजफ्फरपुर सेंट्रल स्कूल के समीप का है.@DM_Muzaffarpur pic.twitter.com/K3kuJrXDnv
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) September 12, 2021
#AD
#AD
जलजमाव के कारण मुजफ्फरपुर में दिन- प्रतिदिन डेंगू के भी मामले बढ़ रहे है, ऐसे में अगर व्यवस्था के खिलाफ़ जाकर प्राइवेट शौचालय टंकी सफाई वाले भी काम करने लगे तो शहर का क्या होगा..
मौजूद तस्वीर मुजफ्फरपुर, सेंट्रल स्कूल के गेट के पास की है, यहाँ एक प्राइवेट शौचालय टंकी के द्वारा वहां के नाले में गंदगी भरा टंकी खाली करते हुए शहर के एक सजग नागरिक ने यह तस्वीर ली है..
हमारा अनुरोध है, नगर आयुक्त महोदय कृपया इस पर संज्ञान ले.. इस गंदगी से महामारी फैलने की आशंका है..
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏