नगर निगम में शनिवार को टैक्स वसूली की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में तहसीलदारों ने बताया कि मिठनपुरा व बेला में जलजमाव से त्रस्त लोग टैक्स देने में आनाकानी कर रहे हैं। इसके अलावा बड़े वीआईपी बकायेदारों पर हाथ डालने में उन्हें परेशानी हो रही है। तहसीलदारों की समस्या सुनने के बाद उपनगर आयुक्त रणधीर लाल ने इसका रास्ता निकालने का आश्वासन दिया। बैठक में तहसीलदारों ने उपनगर आयुक्त को बताया कि जलजमाव वाले क्षेत्र में टैक्स वसूली में भारी कठिनाई हो रही है। टैक्स मांगने पर लोग सुविधाओं की मांग कर रहे हैं।
निगम कोई काम ही नहीं कर रहा, तो टैक्स किस चीज का दें:
जलजमाव से त्रस्त लोग कह रहे हैं कि उनके इलाके में निगम कोई काम ही नहीं कर रहा, तो टैक्स किस चीज का दें। इसके अलावा कुछ बड़े बकायेदार हैं, जो टैक्स नहीं चुका रहे हैं। ऐसे वीआईपी बकायेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। तहसीलदारों ने कहा कि 34 से 49 वार्ड के बीच टैक्स वसूली में ये दोनों परेशानी सामने आ रही है। उप नगर आयुक्त ने कहा कि टैक्स वसूली में प्रभावशाली वार्ड पार्षदों की मदद लीजिए। निगम संबंधित वार्ड की समस्याओं की जानकारी पार्षदों से लेकर उनके निदान के उपाय करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टैक्स वसूली हर हाल में लक्ष्य के अनुरूप बढ़ायी जाए। इसमें कोताही पर तहसीलदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
Input : Hindustan