सरैया : प्रखंड में झमाझम बारिश से बाया, झाझा, कलानी, माही नदी उफान पर है। एनएच 722 रेवारोड, एसएच 74 व 86 पर दो फीट से तीन फीट पानी बह रहा है। इससे यातायात प्रभावित हो गया है। प्रभावित गांव के परिवार ऊंचे जगह पर शरण लेने को विवश हैं।
मानिकपुर के निकट बीरपुर गांव के घरों में पानी घुस जाने से प्रभावित परिवार एसएच-86 पर सड़क जाम कर धरना पर बैठ गए। इधर, अंबारा चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग 722 पर करीब 200 फीट में जलजमाव व कई जगह जानलेवा गड्ढा बन जाने से राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैंं। स्थानीय फदन बिहारी के नेतृत्व में लोगों ने सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया। स्थानीय प्रशासन ने लाेगाें काे समझा कर शांत कराया। उधर, सरैया से गोरोल पथ में पैगंबरपुरपर में बाया नदी का पानी घराें में घुसने पर प्रभावित लोगों ने सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन किया है।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏
Source : Dainik Bhaskar
Photo Credit : Purushottom Piku