कोलकाता के हावड़ा में नकदी के साथ हिरासत में लिए गए झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों से बंगाल पुलिस की पूछताछ जारी है। विधायकों से कोलकाता पुलिस, हावड़ा पुलिस और सीआईडी के अधिकारी देर रात तक पूछताछ करते रहे। दूसरी तरफ उनके पास से मिले पैसे की गिनती देर रात तक होती रही।

Howrah: 'Huge' cash haul from car carrying 3 Jharkhand Congress MLAs |  Kolkata News - Times of India

nps-builders

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार बरामद पैसे को लेकर तीनों विधायकों के बयान अलग-अलग हैं। कोई विधायक साड़ी तो कोई गाड़ी खरीदने के लिए पैसे लेकर चलने की बात कह रहा है। पैसे को लेकर तीनों विधायक संतोषजनक जबाव नहीं दे पा रहे थे। इस बीच देर रात तीनो विधायकों का मेडिकल टेस्ट कराया गया। मीडिया की खबरों में पुलिस के हवाले से कहा जा रहा है कि विधायकों के पास से 48 लाख रुपये मिले हैं।

विधायकों के बयानों में अंतर

मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार विधायकों ने पुलिस को बताया कि पैसे को लेकर ये लोग मंदारमणि जा रहे थे। फिर ये लोग कोलकाता के बड़ा बाजार में साड़ी की खरीदारी करते। विधायकों वे बताया कि 9 अगस्त को झारखंड में एक कार्यक्रम में लोगों के बीच साड़ी बांटने का कार्यक्रम था। इसीलिए ये लोग पैसे लेकर यहां आ रहे थे। जब तीनों विधायकों से अलग-अलग पूछताछ की गई तो सबने अलग-अलग बात बताई। एक विधायक ने कहा कि वे लोग गाड़ी खरीदने के लिए पैसा लेकर चले थे। विधायकों के बयान में अंतर से पुलिस संतुष्ट नहीं थी। देर रात तक पूछताछ की जा रही थी।

सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं

रांची। झारखंड के तीन विधायकों के बंगाल में पैसे के साथ पकड़े जाने के साथ ही सोशल मीडिया पर बयानों की बाढ़ आ गई। विभिन्न दलों के बड़े नेताओं ने ट्वीटर पर तत्काल अपनी प्रतिक्रिया दी। इनमें कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता जयराम रमेश से लेकर राज्य सरकार के मंत्री तक शामिल थे।

नेताओं के साथ आम लोग भी सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपनी राय जता रहे हैं। सबसे ज्यादा लोग यह जानना चाहते थे कि उनके पास कितने पैसे पकड़े गये हैं। लोग इस घटना को लेकर टीवी खबरों की क्लिपिंग भी डाल रहे थे। कुछ लोग कुछ लोगों ने पकड़े गये नोटों की तस्वीर भी वायरल की। कुछ लोगों ने विधायकों के उस कार की भी तस्वीर वायरल की जिसमें विधायक जा रहे थे।

Source : Hindustan

Genius-Classes

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *