विक्रांत मैसी, जो अपनी दमदार एक्टिंग और मेहनत के लिए इंडस्ट्री में पहचाने जाते हैं, ने हाल ही में एक चौंकाने वाला कदम उठाया है। करियर के पीक पर पहुंचने के बाद, विक्रांत ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अभिनय से ब्रेक लेने का ऐलान किया। इस फैसले से उनके फैन्स हैरान हो गए हैं।

May be an image of 1 person, beard, suit and text that says "Hello, The ast few years and beyond have been phenomenal. thank each and every one of you for your indelible support But as move forward, realise its time to recalibrate and go back home. As Husband, Father & a Son. And also as an Actor. So coming 2025, we would meet each other for one last time. Until time deems right. Last 2 movies and many a years of memories. Thank you again. For everything and everything in between Forever indebted"

विक्रांत मैसी ने अपनी पोस्ट में खुलासा किया कि अब वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं और एक अच्छा पति, पिता, और बेटा बनने पर ध्यान देंगे। विक्रांत ने कहा, “पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं और मैं सभी का धन्यवाद करता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ा, मुझे एहसास हुआ कि अब समय आ गया है कि मैं अपने परिवार के साथ वक्त बिताऊं। 2025 में हम एक दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे, जब समय सही हो।”

उनकी पोस्ट में लिखा था, “अगले दो सालों में आखिरी दो फिल्में और कई सालों की यादें रहेंगी। इन सभी के लिए आप सभी का धन्यवाद और मैं हमेशा आपके आभारी रहूंगा।”

विक्रांत की रिटायरमेंट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। उनके कई फैंस इस फैसले से निराश हैं और उनसे गुजारिश कर रहे हैं कि वह इंडस्ट्री से दूरी न बनाएं। एक यूजर ने लिखा, “यह सच नहीं हो सकता, कृपया ऐसा मत करें।” वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने उन्हें उनके करियर के शिखर पर रहते हुए अभिनय जारी रखने की अपील की। हालांकि, विक्रांत के इस फैसले पर कुछ फैंस उनका समर्थन भी कर रहे हैं और उनके परिवार के प्रति उनकी जिम्मेदारी को सराह रहे हैं।

विक्रांत मैसी ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। वह ‘धरम वीर’, ‘बालिका वधू’ और ‘कुबूल है’ जैसे शोज में नजर आए थे, जहां उनकी एक्टिंग को जबरदस्त पहचान मिली। टीवी पर सफलता पाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और अपनी फिल्मों से फैंस के दिलों में जगह बनाई।

विक्रांत ने 2013 में फिल्म ‘लूटेरा’ से बॉलीवुड में कदम रखा और इसके बाद ‘दिल धड़कने दो’, ‘छपाक’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘12वीं फेल’ साबित हुई, जिसमें उन्होंने आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार का किरदार निभाया। इस फिल्म के जरिए विक्रांत ने अपने अभिनय की गहरी छाप छोड़ी और उसे प्रशंसा मिली।

विक्रांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ भी सुर्खियों में रही, जो गोधरा कांड पर आधारित थी। फिल्म की राजनीतिक गलियारों में काफी तारीफ हुई और देश के प्रमुख नेताओं ने भी इसकी सराहना की।

हालांकि विक्रांत की इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की घोषणा ने फैन्स को चौंका दिया है, लेकिन वह पहले से ही कुछ फिल्मों में काम कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्में ‘यार जिगरी’, ‘TME’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में नजर आएंगी। हालांकि, ब्रेक लेने से पहले विक्रांत ने इन फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली है।

अब देखना यह होगा कि विक्रांत मैसी इस ब्रेक के बाद कब और कैसे वापसी करते हैं, लेकिन उनके इस फैसले को लेकर उनके फैंस का प्यार और समर्थन लगातार जारी रहेगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD