सूबे में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में रामनवमी के दिन से तीन दिनों तक तेज हवा, मेघगर्जन और ओला के साथ बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 30 मार्च से एक अप्रैल के बीच आंधी-बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक दक्षिण-पश्चिम के 14 जिलों में ओला वृष्टि की आशंका है।
दो अप्रैल से मौसम सामान्य होगा। पूर्वानुमान के बाद आपदा और कृषि विभाग ने किसानों को सचेत करते हुए पक चुकी रबी फसल की कटाई कर लेने और उसे सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है। मार्च माह में ही दूसरी बार मौसम खराब होने से किसान सहमे हुए हैं। इस बेमौसम बारिश से रबी के साथ आम-लीची की फसल पर एकबार फिर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर जगहों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम स्तर (10 से 50 एमएम) की बारिश होने की आशंका जताई है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान है।
Source : Hindustan