वॉट्सऐप (WhatsApp) को लेकर कई बार हम सुनते हैं कि नया फीचर अपडेट आया है, लेकिन जब हम खुद चेक करते हैं तो हमें वह गेम नहीं मिलता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सबसे पहले फीचर्स बीटा टेस्टिंग (beta testing) के लिए आते हैं, इसके बाद उन्हें स्टेबल वर्जन (stable version) के लिए पेश किया जाता है. इस तरह के मामले में हमें जानकारी मिलती है कि नया फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है और इस अपडेट को सभी यूजर के लिए उपलब्ध नहीं करवाया गया है.
उदाहरण के तौर पर वॉट्सऐप में पहले सिर्फ ग्रुप कॉलिंग में सिर्फ 4 लोग ऐड किए जा सकते थे, वहीं अब वॉट्सऐप पर ग्रुप में अब 8 लोग एक साथ बात कर सकेंगे. ये नया अपडेट iOS के लिए तो रोलआउट कर दिया गया है, लेकिन ये एंड्रॉयड के बीटा (v 2.20.133) के लिए है. तो ऐसे में सिर्फ एंड्रॉयड के बीटा यूज़र के लिए ही है.
लेकिन क्या आपको मालूम है कि सभी यूज़र्स के लिए स्टेबल अपडेट उपलब्ध हुए बिना भी आप वॉट्सऐप के नए फीचर्स का इस्तेमाल सबसे पहले कर सकते हैं…
इसके लिए आपको का beta वर्जन डाउनलोड करना होगा. अगर आप WhatsApp beta वर्जन डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको अपने इंटरनेट ब्राउजर से Sign up कर डाउनलोड कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप पर जाकर टेस्टर बन सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के कुछ घंटे बाद आपको डाउनलोड लिंक मिल जाएगा.
इसके अलावा आप अपने एंड्रॉयड फोन से भी WhatsApp beta वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आप Google Play Store पर जाकर वॉट्सऐप को सर्च करें और Become a Beta Tester सेक्शन में जाकर Im In बटन पर टैप करें और Join पर क्लिक करें. ऐसा करने के बाद आपका Whatsapp बीटा वर्जन में अपडेट हो जाएगा.