इन दिनों मैसेजिंग ऐप WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) से ज्यादातर लोग नाराज दिख रहे हैं. ऐसे में अगर आप अपना WhatsApp डिलीट करना चाहते हैं तो ये भी आसान है. जानिए कैसे हटाएं WhatsApp को अपने फोन से (How to deleted WhatsApp)…
ऐप Uninstall करना समाधान नहीं
सिर्फ ऐप को सीधे Uninstall करने से आपका अकाउंट बंद नहीं होता. WhatsApp को फोन से डिलीट करने के लिए एक खास प्रोसेस फॉलो करना होता है.
ये है WhatsApp को डिलीट करने का तरीका
1. पहले अपने iOS या Android फोन में WhatsApp खोलें
2. अपने एंड्रॉयड फोन में ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करें
3. अब अपने Account ऑप्शन पर क्लिक करें
4. यहां आपको Delete My Account पर टैप करें
5. नए पेज पर अपना मोबाइल नंबर डालें और एक बार फिर Delete My Account को क्लिक करें
6. आपको डिलीट बटन दबाने से पहले कारण बताना होगा
7. अब एक बार फिर Delete My Account को टैप करें
Input: Zee News