उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भाजपा के खिलाफ हमला बोला और कहा कि जब भाजपा सत्ता में थी तब राज्य में शराब से होने वाली मौतों पर क्यों नहीं बोली। बुधवार को विधानमंडल परिसर में मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि जब राज्य में शराबबंदी नहीं थी, तब भी लोग शराब पीकर मरते थे।
छपरा में संदिग्ध परिस्थितियों में लोगों की मौत की घटना के बाद विपक्ष के हमलावर होने और भाजपा के रुख को देखते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जब शराबबंदी नहीं थी तब भी लोग जहरीली शराब पीकर मरते थे, तब भाजपा के लोग क्यों मौन धारण किए हुए थे। भाजपा के मंत्री के घर से ही शराब पकड़ायी थी। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि भाजपा 15 साल तक सत्ता में काबिज रही, तब उसने क्या किया? आज भाजपा को याद आ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को शराबबंदी से कोई मतलब नहीं है।
उधर, राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि शराब को लेकर भाजपा रानीति कर रही है। जबकि भाजपा के भाजपा के सत्ता में रहने के दौरान ही जहरीली शराब से मौत की कई घटनाएं हो चुकी है।
Source : Hindustan