आतंकियों को पालना पाकिस्तान के लिए फिर से भारी पड़ा है। पड़ोसी देश ईरान ने अब उस पर भारत जैसी एयर स्ट्राइक की है और उसके बलूचिस्तान प्रांत में सक्रिय आतंकियों पर मिसाइलें दांगी हैं। ईरान के सरकारी मीडिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि उसने आतंकी संगठन जैश-अल अदल के ठिकानों को निशाना बनाया है। वहीं पाकिस्तान अब उलटा ही दावा करते हुए ईरान पर धौंस जमाने की कोशिश में है। पाकिस्तान ने ईरान के हमले को अपनी संप्रभुता के खिलाफ बताया है और दो बच्चियों के भी मारे जाने की बात कही है। यही नहीं अब उसने ईरान के राजनयिक को तलब कर आपत्ति जताई है।

यही नहीं पाकिस्तान ने अब ईरान को नतीजे भी भुगतने की धमकी दी है। उसने कहा कि यह कतई स्वीकार्य नहीं किया जा सकता। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ‘तेहरान में ईरान के विदेश मंत्रालय के समक्ष हमने इस मामले में विरोध जताया है। इसके अलावा उसके राजदूत को भी तलब किया गया है। ईरान को यह समझना चाहिए कि पाकिस्तान के एयरस्पेस में दखल देने के गंभीर नतीजे हो सकते हैं। ईरान को यह समझना होगा कि वह हमारी संप्रभुता का ख्याल रखे और निर्दोष नागरिकों को निशाना न बनाए।’

वहीं ईरान का कहना है कि उसने बलूचिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन जैश-अल अदल को निशाना बनाया है, जो उसकी सीमा पर अकसर हमले कराता रहा है। ईरान का कहना है कि इस आतंकी संगठन के ठिकानों पर ही हमने मिसाइलें दागी हैं। जैश-अल अदल नाम के आतंकी संगठन का अर्थ ‘न्याय की सेना’ है। यह एक सुन्नी उग्रवादी संगठन है, जिसकी स्थापना 2012 में हुई थी। यह ईरान की बॉर्डर पुलिस को निशाना बनाता रहा है और खासतौर पर शिया सुन्नी विवाद को उकसाने में इसकी भूमिका रही है।

ईरान ने कई बार पाकिस्तान की सेना और आतंकी संगठनों को सीमा पर ही मुंहतोड़ जवाब दिया है, लेकिन यह पहला मौका है, जब उसने पाकिस्तान में घुसकर हमला बोला है। इस हमले के बाद ईरानी मीडिया ने तो जानकारी दी है, लेकिन अब तक उसके विदेश मंत्रालय की ओर से कुछ नहीं कहा गया है। ईरान का यह अटैक सीरिया और इराक में किए गए हमलों के ठीक एक दिन बाद हुआ है। ईरान का दावा था कि उसने इराक में हमला कर इजरायल की खुफिया एजेंसी के दफ्तर को भी बर्बाद कर दिया है।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD