महागठबंधन को छोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में एनडीए सरकार बनाने को लेकर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार अब सही जगह पर आ गए हैं। इससे पहले वह गलत जगह चले गए थे जहां उनका अपमान हो रहा था। जगतगुरु ने रामचरितमानस रावण और विभीषण की भी चर्चा की। सोमवार को नीतीश कुमार की नई कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें चार एजेडों पर मोहर लगाई गयी।

गुरु रामभद्राचार्य बिहार की राजनीति को लेकर संवेदनशील रहते हैं। इससे पहले लालू परिवार द्वारा अयोध्या में राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर की जा रही टिप्पणी पर उन्होंने बयान दिया था। तेज प्रताप यादव द्वारा पटना में बागेश्वर सरकार के कार्यक्रम का विरोध करने पर उन्होंने कहा था कि पटना के गांधी मैदान में आकर तब राम कथा कहूंगा जब अहंकारी सरकार चली जाएगी। नई सरकार बनने पर एक बार फिर उन्होंने बड़ी बात कही है।

जगतगुरु ने कहा है बीजेपी का साथ छोड़कर नीतीश कुमार भले ही महागठबंधन में चले गए। लेकिन, उन्हें वहां सम्मान नहीं मिल रहा था। वह पलटू राम तो हैं ही लेकिन, अब सही जगह पर पलट कर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि जब रावण का भाई विभीषण राजनीति में राम जी की शरण में आ सकता है तो नीतीश कुमार के आ जाने में क्या हर्ज है।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

रविवार बिहार के सियासत में सुपर संडे रहा जब राज्य की सरकार बदल गई। लालू यादव से दूर होकर नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर अपनी नई सरकार बना ली। एनडीए की सरकार में बीजेपी से दो मुख्यमंत्री बनाए गए हैं। कुल 8 मंत्रियों ने नीतीश कुमार के अलावे शपथ ली। जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है। इस बीच सोमवार को नीतीश कुमार की नई कैबिनेट की पहली बैठक हुई जिसमें चार एजेडों पर मोहर लगाई गयी। बिहार विधानसभा का सत्र आगामी 5 फरवरी से शुरू होने वाला था। कैबिनेट की बैठक में निर्णय लेकर इसे फिलहाल टाल दिया गया है।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD