बारिश के कारण मैच रुकने या फिर खेल शुरू होने का इंतजार करते समय खिलाड़ियों को अक्सर अभ्यास करते हुए देखा गया. कभी कभार चाय कॉफी का लुत्फ उठाते हुए भी खिलाड़ी नजर आए जाते हैं, मगर एक स्टार खिलाड़ी रेन ब्रेक के दौरान मैदान पर सिगरेट का कश लगाता हुआ नजर आया. अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद मैदान पर स्मोकिंग करते हुए पकड़े गए. बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इसके चलते शहजाद की मैच अधिकारियों ने फटकार लगाई और अनुशासनात्मक कार्रवाई के चलते एक डीमेरिट अंक भी दिया गया. उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के कोर्ड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.20 के उल्लंघन का दोषी पाया गया था. शहजाद मिनिस्टर ग्रुप ढाका टीम का हिस्सा है.
4 फरवरी को मिनिस्टर ग्रुप ढाका का कोमिला विक्टोरियंस से मुकाबला था. हालांकि बारिश के कारण मुकाबला नहीं हो पाया. बारिश रुकने के बाद शहजाद बाकी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर घूम रहे थे. इसी दौरान वो कश लगाते हुए नजर आए. बांग्लादेश बोर्ड ने बयान जारी करके कहा कि शहजाद ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और सजा को भी स्वीकार कर लिया है.
Afghanistan Cricket Player #Shahzad Join This Trend Donig #Srivalli Step And #ThaggedeLe 🔥💥🤙#BPLT20 #Pushpa 🔥🔥#PushpaTheRise #PushpaTheRule pic.twitter.com/m0BoFKiKtu
— Ala Bezawada Lo (@PrasadKoratanAA) January 28, 2022
ऐसे में आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. शहजाद की जमकर आलोचना हो रही है. कुछ दिन पहले उन्होंने फैंस का दिल जीता था, मगर 3 दिन बाद ही अपनी हरकत से वो सभी के निशाने पर आ गए. दरअसल बीते दिनों सिलहट सनराइजर्स के खिलाफ मैच में वो रन आउट हो गए थे. इस बाद वो अल्लु अर्जुन की फिल्म पुष्पा के फेमस गाने श्रीवल्ली का डांस स्टेप्स करते हुए पवेलियन लौटे.
Source : News18