मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। सीएम पर निशाना साधते हुए कुशवाहा ने कहा है कि जदयू में टूट सुनिश्चित है और इसके लिए नीतीश कुमार खुद जिम्मेदार हैं। नीतीश कुमार ने अपने हाथों से जदयू के डेथ सर्टिफिकेट पर साइन कर दिया है। कुशवाहा के बयान पर राजद मैं उबाल पैदा हो गया है वहीं जेडीयू ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। नीतीश कुमार के करीबी रह चुके कुशवाहा के इस बयान से बिहार की सियासत गर्म हो गई है।

बक्सर में कार्यक्रम के लिए पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की गतिविधियों से जेडीयू भी टूट कर बिखर जाएगी। उन्होंने दावा किया कि चाचा नीतीश कुमार ने अपने भतीजा और लालू यादव के लाल तेजस्वी यादव के हाथ में बिहार की सत्ता सौंपने का निर्णय लेकर जेडीयू के डेथ सर्टिफिकेट पर खुद सिग्नेचर कर दिया। राष्ट्रीय लोक जनता दल प्रमुख ने कहा कि पार्टी पर नीतीश कुमार का कोई कमांड नहीं रहा। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के हाथों में अब बिहार के सत्ता की बागडोर नहीं है। बहुत जल्द सबकुछ स्पष्ट होकर सामने आ जाएगा और सच्चाई उजागर हो जाएगी।

उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान पर जेडीयू से ज्यादा आरजेडी हमलावर है। राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस बयान के लिए उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि जदयू और राजद एक साथ मिलकर बिहार की उन्नति और प्रगति के लिए तत्पर हैं। कुशवाहा के बयानों में कोई दम नहीं है। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक साथ मिलकर बिहार में सरकार चला रहे हैं। जनता काफी संतुष्ट है इससे विरोधियों के बीच खलबली मची हुई है। कुशवाहा का बयान उसी की एक बानगी है।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बिहार में बेहतर काम होने से सरकार के विपक्षी दल हताशा में हैं इसीलिए ऐसे बयान सामने आ रहे हैं। ऐसी कोई बात नहीं है। जदयू प्रवक्ता नीरज ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा पहले यह देख लें कि कहां गए हैं। वहां उनकी अपनी स्थिति कैसी है, उसके बाद दूसरों पर बयान दें।

Source : Hindustan

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD