यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में नजर आए थे, लेकिन एक विवादित बयान के चलते वह कानूनी संकट में फंस गए हैं। शो के दौरान एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स की निजी जिंदगी पर पूछे गए सवाल के कारण इंटरनेट पर विरोध की लहर दौड़ गई, जिसके बाद कई सामाजिक संगठनों, राजनीतिक नेताओं और धार्मिक समूहों ने उनके खिलाफ आवाज उठाई। मामला इतना बढ़ गया कि देशभर में रणवीर के खिलाफ कई राज्यों में FIR दर्ज की गई और मामला संसद तक पहुंच गया।

मुंबई पुलिस की जांच और रणवीर की ‘गुमशुदगी’

मुंबई पुलिस इस विवाद की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है और शो से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है। समय रैना, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी और ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ की प्रोडक्शन टीम को पुलिस ने समन भेजा था। कुछ लोगों के बयान पहले ही दर्ज हो चुके हैं, लेकिन रणवीर इलाहाबादिया अभी तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुए।

सूत्रों के मुताबिक, जब पुलिस उनकी लोकेशन ट्रैक करने पहुंची तो मुंबई स्थित उनके घर पर ताला लगा मिला और उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि रणवीर न तो अपने वकील से संपर्क में हैं, न ही उनका कोई ठिकाना मिल रहा है।

इंफ्लुएंसर्स को हो रहा नुकसान

इस विवाद का असर केवल रणवीर तक ही सीमित नहीं है। शो में शामिल होने वाली इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा और यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने पहले ही पुलिस को अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। दोनों ने स्पष्ट किया कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्क्रिप्टेड शो नहीं था और उन्हें अपनी मर्जी से बोलने की आजादी थी।

हालांकि, इस विवाद के चलते इन हस्तियों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। रणवीर की इंस्टाग्राम फॉलोइंग तेजी से गिर रही है और उनकी कई ब्रांड डील्स कैंसिल हो सकती हैं। वहीं, अपूर्वा मखीजा को IIFA 2025 के ऑफिशियल एंबेसडर पद से हटा दिया गया।

शो डिलीट, माफी के बावजूद विवाद जारी

रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर इस विवाद को लेकर माफी मांगी, लेकिन मामला अभी शांत नहीं हुआ है। विवाद बढ़ता देख समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए और पुलिस जांच में पूरा सहयोग करने का वादा किया है।

अब सवाल यह उठता है कि क्या रणवीर इलाहाबादिया पुलिस के सामने पेश होंगे, या फिर यह मामला और लंबा खिंच सकता है?

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD