जनसुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार, जेडीयू और आरजेडी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। और ये दावा किया है कि नीतीश की सियासत का ये अंतिम दौर है। और 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद जेडीयू में भगदड़ मच जाएगी। और पार्टी पूरी तरह से विघटन हो जाएगा। वहीं लालू की पार्टी आरजेडी को बड़बोले लोगों की पार्टी करार दिया।

प्रशांत कुमार ने नीतीश और उनकी पार्टी दोनों को लपेटे में लिया। और कहा कि आज की तारीख में नीतीश कुमार को पूछ कौन रहा है। वो तो मुख्यमंत्री हैं। इसलिए आप लोग (मीडिया) चला रहे हैं। नीतीश को पक्ष और विपक्ष में कोई नहीं पूछ रहा। जब तो एनडीए में थे, तो क्या बीजेपी ने एक बार भी बुलाकर उनसे पूछा कि क्या करना है। उसी तरह अब इंडिया में आए हैं। तो यहा भी कोई पूछ नहीं रहा।

पीके ने कहा कि पटना में जब बैठक हुई थी, तो लोगों ने बड़ा हल्ला मचाया। बोले नीतीश कुमार पीएम के दावेदार हो गए। चेहरा हो गए। वो नहीं हुआ तो कहा कि इंडिया के संयोजक हो जाएंगे। वो नहीं हुआ तो गठबंधन का नामकरण करेंगे। लेकिन सच ये है कि नीतीश को कोई पूछ नहीं रहा और क्यों पूछेगा। इंडिया गठबंधन में सबसे बड़ा दल कांग्रेस है, टीएमसी है, डीएमके है। नीतीश कुमार ऐसा क्या कर देंगे कि सब लोग इनको मानने लगेंगे।

वहीं लालू की पार्टी राजद और तेजस्वी यादव पर भी पीके ने निशाना साधा। और कहा कि आरजेडी के सांसद कितने हैं। 543 में जीरो सांसद हैं। और तेजस्वी कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री कौन होगा। हम तय करेंगे। ये तो ऐसा हो गया है कि यहां से बैठकर हम कहें कि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा। अपने से ही कहना है तो फिर अमेरिका का राष्ट्रपति भी तय कर दीजिए। पीके ने कहा कि आरजेडी के लोग बड़बोले हैं। राजद को पूछ कौन रहा है, पहले अपने सांसद जीता लो।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार की सियासत का आखिरी वक्त चल रहा है। 2024 के बाद जेडीयू का संपूर्ण विघटन शुरू हो जाएगा। लोकसभा तक जितना चलाना है चला लीजिए उसके बाद नीतीश कुमार की कहानी खत्म हो जाएगी। लोकसभा चुनाव के बाद जेडीयू में इतनी भगदड़ मचेगी। कि जेडीयू का संपूर्ण विघटन हो जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो हमें बुला लीजिएगा कैमरे के सामने नीतीश कुमार से माफी मांग लेंगे।

Source : Hindustan

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD